top of page

मा कामाख्या : दर्शन और अनुभूती

  • Writer: Yogesh Kardile
    Yogesh Kardile
  • May 19, 2024
  • 4 min read

Updated: Jul 1, 2024


ree

शिव जितने इस धरती में प्रिय है उतनी ही शक्ती भी इस भारत खंड में प्रिय है । और अगर भारतीय संस्कृती में आप रुची रखते हो तो शक्ती पीठ के दर्शन के बगैर आपकी ये यात्रा अधुरी है । अध्यात्मके आस्तिक और नास्तिक दर्शनके इस धरा पर आप जब बंगाल कि तरफ मुडते है तो माँ महाकाली और माँ कामाख्या का बोलबाला सुनाई देता है ।


ree

भारत के एक सुदूर कोनेमें स्थित इन सुंदर राज्यमें या मंदिर है । लेकिन यहां देश विदेशसे लोग बंदी आस्थासे आते है । इंटरनेट पार आपको कामाख्या मंदिर का महिमा आपको व्हिडीओ और ब्लॉग के मध्यमसे जरूर मिलेगा । हम यहा इस मंचके मध्यमसे हमारा अनुभव साझा करना चाहते है ।


ree

व्यक्तिगत कारण ( मन्नत पुरी होणे के कारण ) हम माता के दर्शनके लिये पुणे से गुवाहाटी  गये । भारत में  साधारणतः कोई भी मंदिर नगरा, वेसरा या गोपुरम ( द्रविड ) शैली में बनते है । शिल्प भी एक विशिष्ट शैलीमें होते है । यहा सब कुछ अलग ही है । अलग अलग घुमट और उनका समुदाय बनकर ये मंदिर खडा है । कुछ शतको पेहले इसे तोडा गया था लेकिन बिहार के राजा ने मंदिर का वापीस निर्माण किया । शायद वो एक कारण हो सकता है । 


ree


शिल्प अगर देखेंगे तो असम से लेकर त्रिपुरा और कंबोडिया तक कें मंदिरो मे एक नाता पक्का दिखाई देता है । एक सुरीलापन, लय शिल्प के शरीर, आखों और भावों मे प्रतीत होती है । लाल रंग ( गुलाल ) का प्रयोग हर शिल्प पर भक्तो द्वारा किया है । किसी मान्यता हो या पूजा विधी लेकिन लगभग हर शिल्प पर दिखाई देता है । वो देख के मन में एक डर सा पैदा हो जाता है ।


ree

मंदिर काफी स्वच्छ रखा हुआ है । सालभर यहा बहोत भीड होती है । पास लेनेके बाद भी हमें दर्शनके लिये २ घंटे लगे । एक बार ऐसा लगा कि बाहर से हि दर्शन करते है । लेकिन जब मंदिर के गर्भ गृहमें प्रवेश किया सारी ऊर्जा अचानकसे बदल गयी । अंधेरा, थोडीसी गर्मी, मंत्रोच्चार और मंदिरके शक्तिशाली शिल्प देखकर मन स्तब्ध हो गया । मुझे अचानक तुळजापूर के मा भवानी के मंदिर कि याद ताजा हो गयी ।


ree


कितने भी घने वनो मे जाऊ या किसी भी शिव मंदिर मे जाऊ मनमें मैं अपने घरके आंगण में जा रहा हू ऐसे लगता है ।  लेकिन माँ के मंदिरमे मैं एक अनंत और काल विरहित गर्भाशय के अंदर हु इस तरह कि भावना होती है । शायद वो गुरुत्वाकर्षण के कारण होता होगा । लेकिन वो जगह  कि शक्ती निश्चितही अलग है । 

ree


जो लोग हमारे भारतीय अध्यात्म और उपासना पद्धतीमें खमिया ढुंढते है वो द्वेषके कारण धर्म और काल अनुसार  मनुष्य कि अवनती को एक ही समजते है । पुरे विशवमे ये  एक मंदिर है जहाँ माता के योनी कि पूजा कि जाती है । जहाँ स्त्रिया विशेष रुप से पूजनीय मानी जाती है । लोगोंके मनमे मासिक धर्मके प्रति यहा कोई भी दूषित विचार नही होते है । इतिहास कालमें बंगालसे लेकरं उपरी राज्योन्को स्त्री राज्य केहनेका कारण यहा समाज मे स्त्रीका दर्जा सामान या पुरुषो से उपर  था । जो जो आज भी हमें हर जगह प्रतीत होता है ।


ree


कौलाचार जो तंत्र मार्ग कि महत्वपूर्ण और वाममार्ग कि प्रमुख शाखा है उसका गढ कामरूप ( नीलांचाल पर्वत ) यांनी कामाख्या मंदिर परिसर को मानते है । वो निश्चितही योग्य है ।ब्रह्मपुत्र को निहारते हुए नीलांचल की ये पहाडी ने हमें एक अनुभव दिया जो जीवन भर के लिये हम साथ लेकर चलेंगे । आप किसी धर्म को माने या ना माने हमारा सृजन स्त्री तत्वके बिना संभव नही है ।  

ree

शिव और शक्ती, पुरुष और प्रकृती या चाहे यीन और यांग कहो  जीवन कि शक्यता की एक बुंद ( जिसे आप बिंदू कहो या प्रणव ) शिव तत्व शक्ती तत्व को प्रदान करते है । और उसमे से चैतन्य भरकर पुरे विश्व का सृजन माँ अपनी कोख से करती है । वो हि चीज पुरुष और स्त्री इन दोनोके बीच होती है । इसीलिये माँ का स्थान हमेशा श्रेष्ठ होता है ।


ree

 मा का गर्भ और उसका मासिक धर्म जो धरती मा और चंद्रमा के साथ साथ जुडा हुवा है ।इस निसर्गकें अतूट बंधनमें बंधी वो शक्ती हमें विश्व का अनुभव कराती है । तो उस माँ के मासिक धर्म का भी अंबुवाची उत्सवके रूपमें बडा उत्सव भी यहा मनया जात है ।


ree

हमारी इच्छा थी कि हमारी कन्या स्त्री शक्ती कि आनंदमयी पूजा देखे और माँ का आशीर्वाद प्राप्त हो । ताकि अगर कोई  आगे चलकर उसे कोई स्त्रीवाद के बारे में बतायें तो वो भी उसे भारतके स्त्रियों की गौरव भूमी और आत्मविश्वास भरी स्त्रियोंके बारे में बतायें । तंत्र मार्ग, मत्स्येन्द्र नाथ ( नाथ संप्रदाय ) , दश महाविद्या, कौल मार्ग, शिव शक्ती ( सती माता) के अनोखे प्रेम कहाणी लोगोंको सुनाये । पश्चिमी विचारोंका सामना तर्क और श्रध्दासे करे ।जय मा कामाख्या ।


ree

आसाम , अरुणाचल और मेघालय के पुरे प्रवास में हमें वॉन्डर राईड्स नॉर्थ ईस्ट  के आभारी है ।

सेल्फ ड्राइव्ह कार्स के लिये सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद पर्याय के लिये आप उन्हे चुन  सकते है ।

ज्योतिषमान : ९९५७५५२८२८

For safe and comfortable self drive car rental we opted for Wanderrides.

Do get in touch with Jyotishman for the car to travel anywhere in the northeast: 9957552828 @wanderides_north_east


All rights reserved.

Write up & Photography : Yogesh Kardile

No image or write up is allowed to use it, repost or used for any other purpose without permission.

 
 
 

Comments


Join our mailing list

  • YouTube Social  Icon
  • Facebook Social Icon
  • Twitter Social Icon
  • Flickr Social Icon
  • Instagram Social Icon

© Raginee Yogesh Kardile

Any text / image / video from the site

must not be used without prior permission. 

bottom of page